Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four girls drowned in Yamuna due to selfie in Auraiya bodies of three recovered

औरैया में सेल्फी के चक्कर में चार युवतियां यमुना में डूबीं, तीन के शव बरामद

औरैया में अयाना थाने के फरिहा में मंगलवार शाम यमुना में नहाने गईं चार युवतियां नदी में डूब गईं। देर शाम तक गोताखोरों ने तीन के शव बरामद कर लिए। चौथी युवती की तलाश की जा रही है। बताया गया कि...

Yogesh Yadav औरैया। संवाददाता, Tue, 15 June 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on
औरैया में सेल्फी के चक्कर में चार युवतियां यमुना में डूबीं, तीन के शव बरामद

औरैया में अयाना थाने के फरिहा में मंगलवार शाम यमुना में नहाने गईं चार युवतियां नदी में डूब गईं। देर शाम तक गोताखोरों ने तीन के शव बरामद कर लिए। चौथी युवती की तलाश की जा रही है। बताया गया कि सेल्फी लेने के चक्कर में हादसा हुआ। चारों युवतियां रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने आई थीं। 

फरिहा निवासी सुरेश कुमार राठौर के बेटे दीपक का 14 जून को तिलक था और बुधवार को बारात जानी थी। शादी समारोह में शामिल होने आई इटावा की कीर्ति, आकांक्षा, फंफूद की तनु और गांव की कल्पना बिना किसी को बताए गांव किनारे यमुना नहाने चली गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह नहाने के साथ आपस में सेल्फी ले रही थीं तभी अचानक गहरे पानी में चली गईं। साथ में नहाने गई दिल्ली की प्रियंका ने हादसा देख चिल्लाकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर अयाना पुलिस और फिर डीएसपी अजीतमल प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों व मछुआरों को नदी में उतारा। मछुआरों के जाल में तनु, आकांक्षा व कीर्ति के शव फंस गए, जबकि देर रात तक कल्पना की नदी में तलाश होती रही। युवतियों के डूबने से शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें