Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuspicious Death of 20-Year-Old Shahid Khan in Sonbhadra Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फंदे से लटकता मिला शव संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फंदे से लटकता मिला शव

Sonbhadra News - सोनभद्र के ब्रह्मनगर में एक युवक शाहिद खान का शव पंखे में गमछा लटकता हुआ मिला। युवक घर में अकेला था, जबकि परिवार शादी समारोह में गया था। पिता के कहने पर परिवार ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो वह फंदे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 28 June 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फंदे से लटकता मिला शव संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फंदे से लटकता मिला शव

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र ब्रह्मनगर में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कमरे में पंखे में गमछा के सहारे लटकता हुआ मिला। युवक घर में अकेले था जबकि परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने केलिए गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। ब्रह्मनगर वार्ड नंबर 19 गाली नंबर चार निवासी 20 वर्षीय शाहिद खान पुत्र अकील बाबू खान का शव उसके कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा था। परिजन मिर्जापुर स्थित रिश्तेदारी में कुछ दिन पूर्व शादी में शामिल होने के लिए गए थे।

शाहिद भी गया था, लेकिन वह गुरुवार को लौट आया था। घर आने के बाद भी वह दिखाई नहीं दे रहा था। आशंका के बाद चाचा और आसपास के लोगों ने उसके पिता से बात की और उसके घर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पिता के कहने पर परिवार के अन्य लोगों ने और अगल-बगल वालों ने दरवाजे को तोड़कर देखा तो शाहिद फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद उसके परिजनों ने घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद शुक्रवार की रात करीब एक बजे परिजन मिर्जापुर से घर आए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस युवक के मोबाइल को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें