अभी घट रहा रिहन्द जलाशय का जलस्तर
Sonbhadra News - अनपरा में, जून में बारिश के बावजूद रिहन्द जलाशय का जलस्तर घट रहा है। रिहन्द-ओबरा जलविद्युत गृहों से रोजाना 3.5 से 4 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। बुधवार को जलस्तर 843.8 फीट तक पहुंच गया है,...

अनपरा,संवाददाता। जून में बारिश के बावजूद रिहन्द जलाशय का जलस्तर लगातार घट रहा है। मानसून की दस्तक के बाद रिहन्द-ओबरा जलविद्युत गृहो से रोजाना लगभग 3.5 से चार मिलियन यूनिट किया जा रहा बिजली का उत्पादन इसकी वजह बताया जा रहा है। बुधवार को रिहन्द जलाशय का जलस्तर घटकर साल के न्यूनतम स्तर 843.8 फीट रह गया है लेकिन अभी भी यह बीते साल 25 जून के जलस्तर 837.3 फीट से लगभग 6.5 फीट अधिक बताया गया है। बीते सप्ताह से ही हो रही बारिश से हाइवे से लेकर प्राकृतिक नालों तक में जम कर पानी भर रहा है लेकिन रिहन्द जलाशय का जलस्तर अभी भी बढ़ने की जगह घट रहा है।
प्रबन्धन के मुताबिक प्रतिदिन चार से पांच मशीने चलवा कर उत्पादन किया जा रहा है जिससे जलस्तर नही बढ़ा है। बीते 24 घंटों मे इसी वजह से जलस्तर में 0.1 फीट की मामूली कमी दर्ज हुई। चालू माह में लगातार मशीने चलाने के कारण जलस्तर में 3.6 फीट की कमी हो चुकी है। उम्मीद है कि अब शीघ्र ही मानसून की बारिश का असर जलस्तर पर दिखने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।