Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNew Railway Line Proposal in Sonbhadra Discussed at Prayagraj Meeting

रॉबर्ट्सगंज से अहरौरा होते पीडीडीयू नगर तक नई रेल लाइन बिछाने का उठा मुद्दा

Sonbhadra News - सोनभद्र में नई रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव और रेलवे स्टेशन के विकास पर बैठक हुई। महाप्रबंधक उपेंद्र चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में, चोपन-चुनार लाइन के दोहरीकरण और सोन नदी पर पुल निर्माण पर चर्चा हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 27 June 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
रॉबर्ट्सगंज से अहरौरा होते पीडीडीयू नगर तक नई रेल लाइन बिछाने का उठा मुद्दा

सोनभद्र, संवाददाता। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सत्र 2024 -26 की प्रयागराज में 25 जून को हुई प्रथम बैठक में सोनभद्र जिला मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज नगर से अहरौरा होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन तक नई रेल लाइन बिछाये जाने का मुद्दा उठा। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे कार्यो को समय से कराने का भी मुद्दा उठा। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जोनल सलाहकार समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम की तरफ से भेजे गए लिखित सुझाव, एजेंडा का जवाब देते हुए बताया गया कि सोनभद्र स्टेशन का पूर्ण विकास कार्य उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

इसे शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर, डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने की स्वीकृति दो वर्ष पूर्व ही दे दी गई थी, जिसका काफी कार्य पूर्ण हो गया है। बिल्डिंग निर्माण कार्य पूर्ण होते ही एक कमरा में इक्विपमेंट शिफ्ट करने के उपरान्त कोच इंडिकेटर, डिस्प्ले बोर्ड कार्य करना शुरू कर देंगे। इसी रूम से ही अनाउंसमेंट कार्य भी होगा। इस बैठक में श्रीकृष्ण गौतम ने रॉबर्ट्सगंज-सुकृत -मधुपुर अहरौरा-दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक 70 किलोमीटर नई रेल लाइन निर्माण का मुद्दा उठाया। इस पर महाप्रबंधक ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट, डीपीआर एवं फाइनल लोकेशन सर्वे रेलवे बोर्ड में जमा की जा चुकी है। इसकी स्वीकृति केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक समिति की तरफ से दी जानी है। सिंगरौली- लूसा वाया घोरावल 120 किलोमीटर नई रेल लाइन निर्माण की सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी। इस प्रस्ताव को स्थगित करके रखा गया है। इस बैठक में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, लोकसभा सांसद अनूप प्रधान (बाल्मीकि), प्रवीण पटेल, एमपी के विधायक दिव्य राज सिंह, यूपी की मनीषा अनुरागी ने अपने राज्यों के प्रतिनिधि विधायक के रूप में भाग लिया। जेडआरयूसीसी के 29 सदस्य भी इस बैठक में शामिल रहे। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में बतायाा गया कि चोपन-चुनार रेलवे लाइन पर दोहरीकरण निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस रेल लाइन के मिर्जापुर जनपद हिस्से में भूमि अधिग्रहण के कार्य में कुछ रुकावट आई है, उसे दूर करने का जिला प्रशासन की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। सोनभद्र में सोन नदी पर 1128 लम्बाई में 238 करोड़ की लागत से बनने जा रहे रेलवे पुल के लिए पुनः टेंडर जारी किया गया है। जिसमें सात संविदाकारों ने टेंडर डाले गए हैं, जिसकी तकनीकी स्क्रूटनी चल रही है और शीघ्र ही कार्य आदेश जारी किए जाएंगे। बता दें कि चोपन से चुनार तक दोहरी रेल लाइन बिछाई जाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से 1424 करोड रुपए की स्वीकृति अगस्त 2023 में प्रदान की थी। जिसमें सोन नदी पर 1128 मीटर लंबाई में रेलवे ब्रिज निर्माण भी सम्मिलित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें