Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sonam s three day transit remand approved in honeymoon murder case Meghalaya police taking her to Shillong

हनीमून मर्डर के अब एक-एक राज खोलेगी सोनम! तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर

हनीमून मर्डर केस में सोनम की तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर हो गई है। मेघालय पुलिस अब उसे लेकर शिलांग जाएगी। माना जा रहा है कि शिलांग में ही हनीमून मर्सडर के सभी भी राज अब खुलेंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 June 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
हनीमून मर्डर के अब एक-एक राज खोलेगी सोनम! तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर

हनीमून मर्डर केस में नवविवाहिता सोनम की ट्रांजिट रिमांड मंजूर हो गई है। मेघालय पुलिस को सोनम की तीन दिन की ट्राजिंट रिमांड मिली है। अब शिलांग में पुलिस दोबारा उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मागेंगी। माना जा रहा है कि इसके बाद सोनम हनीमून मर्डर के राज खोलेगी। इससे पहले अचानक रविवार की रात सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची। यहां से ढाबे वाले का ही फोन लेकर घर पर बात की। इसके बाद एमपी और मेघालय पुलिस तक सूचना पहुंची। यूपी पुलिस देर रात ही ढाबे पर पहुंची और सोनम को वन स्टाप सेंटर में रखा। शाम पांच बजे गाजीपुर पहुंची मेघालय पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लिया। सोनम से पहले पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों राजा कुशवाहा, विशाल और आकाश की भी ट्रांजिट रिमांड पुलिस को मिली है। माना जा रहा है कि सभी का आमना-सामना कराकर भी पूछताछ होगी।

इंदौर के राजा रघुवंशी औ सोनम का मामला कई दिनों से देश भर में छाया हुआ था। इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे। यहां अचानक दोनों लापता हो गए। इस बीच राजा रघुवंशी की लाश मिल गई लेकिन सोनम का कुछ पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सोनम के कॉल डिटेल से जांच में जुटी तो एक के बाद एक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई।

ये भी पढ़ें:बहन दोषी हो तो फांसी दे दो, सोनम से मिलने भाई पहुंचा गाजीपुर, हनीमून कपल मामला

इसी बीच रविवार की रात सोनम गाजीपुर के ढाबे पर पहुंच गई। यहां ढाबा संचालक से फोन मांगकर घर पर फोन किया। घर वालों ने इसकी सूचना एमपी पुलिस को दी। एमपी पुलिस ने मेघालय पुलिस और वहां से यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मेघालय पुलिस से मिली जानकारी के बाद गाजीपुर पुलिस ढाबे पर पहुंची और सोनम का मेडिकल कराने के बाद वन स्टाप सेंटर में भर्ती कराया।

हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि सोनम मेघालय से गाजीपुर कैसे पहुंची है। मेघालय से गाजीपुर के लिए न तो सीधी कोई ट्रेन है और न ही पास के एयरपोर्ट वाराणसी में कोई फ्लाइट ही सीधे आती है। ऐसे में पुलिस का पहला खुलासा इसी बात का करना होगा कि सोनम यहां तक कैसे पहुंची है। पुलिस का कहना है कि सोनम में ही अपने पति की सुपारी देकर हत्या कराई है। हालांकि सोनम के पिता बेटी को बेगुनाह बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह पुलिसिया कहानी है।

ये भी पढ़ें:परिवार को लग गई सोनम और राज के प्यार की भनक इसलिए…; राजा की हत्या की असली वजह

किस वाहन से पहुंची, देखे जा रहे टोल प्लाजा के कैमरे

गाजीपुर। सोनम रघुवंशी किस वाहन से ढाबे पर पहुंची, इसके लिए वाराणसी के चौबेपुर के कैथी स्थित टोल प्लाजा के कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। वाराणसी और गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम कैमरे चेक करने में जुटी रही।

ये भी पढ़ें:सोनम का एक इशारा और काट डाली राजा की गर्दन, अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ राज
ये भी पढ़ें:सोनम ने ही हनीमून के लिए टिकट लिया था; राजा की मां बोली- बहुत मीठी बातें करती थी
ये भी पढ़ें:चाकू, लाइव लोकेशन और मर्डर; राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम की क्या भूमिका

राजा रघुवंशी की हत्या में यूपी के ललितपुर समेत अन्य जगहों पर आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही थी। इसी बीच रविवार देर रात सोनम अचानक गाजीपुर में ढाबे पर जा पहुंची। मेघालय पुलिस इसे आत्मसमर्पण कह रही है, हालांकि शिलांग से गाजीपुर पहुंची पुलिस टीम का कोई भी बयान जारी नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि सोनम वाराणसी होते हुए गाजीपुर के नंदगंज पहुंची थी। उसे बाइक सवार दो युवकों ने छोड़ा या फिर किसी ट्रक या अन्य वाहन से वह ढाबे तक पहुंची। इसके लिए पुलिस टीमें कैथी टोल प्लाजा के अलावा आस-पास के ढाबों के कैमरे चेक करने में जुटी हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें