Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़some suspicious people in the fair area during mahakumbh stampede kumbh police got video investigation speeded up

महाकुंभ भगदड़ के दौरान मेला क्षेत्र में कुछ संदिग्‍ध, कुंभ पुलिस के हाथ लगा वीडियो; जांच तेज

  • भगदड़ के दौरान की फुटेज में कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिली हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान और जांच में जुटी है। वहीं, खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ताकि घटना से जुड़े तार को जोड़ते हुए साजिश का पता लगाया जा सके।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, महाकुंभ नगरMon, 3 Feb 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ भगदड़ के दौरान मेला क्षेत्र में कुछ संदिग्‍ध, कुंभ पुलिस के हाथ लगा वीडियो; जांच तेज

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच तेज हो गई है। भगदड़ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि कुंभ पुलिस के हाथ वीडियो लगा है। इसके आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान और जांच में जुटी है। वहीं, खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ताकि घटना से जुड़े तार को जोड़ते हुए साजिश का पता लगाया जा सके।

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले संगम नोज पर भगदड़ की वजह से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए थे। भगदड़ की वजह पता करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है, जिनसे जांच शुरू करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में हो गई थी मौत, मां का शव लेकर देवरिया पहुंचा बेटा

मुख्यमंत्री ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। घटना के बाद से लगातार साजिश होने की बात कही जा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी सामने आ रहे थे। सूत्रों की मानें तो घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध दिखी है। इन वीडियो में दिखे संदिग्ध लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि काफी हद तक भगदड़ को साजिश भी मानकर जांच तेज कर दी गई है। यहां तक कि एटीएस, एसटीएफ व अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में यूं प्रवाहित हुईं अदृश्‍य सरस्‍वती, विशिष्‍ट परंपरा हुई जीवंत

क्‍या बोली पुलिस

डीआईजी कुंभ वैभव कृष्‍ण ने बताया कि मौनी अमावस्या पर भगदड़ से जुड़े कुछ वीडियो मिले हैं। इसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति और उनकी गतिविधियां भी नजर आ रही हैं। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास जारी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें