Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMurder of Young Woman in Sitapur Boyfriend Strangles Her Over Marriage Pressure

शादी का दवाब बनाने पर प्रेमी ने की थी युवती की हत्या

Sitapur News - सीतापुर में 21 जून को एक युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की। युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया, जिसके चलते प्रेमी ने उसे मक्के के खेत में बुलाकर गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद प्रेमी शव को खेत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 25 June 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
शादी का दवाब बनाने पर प्रेमी ने की थी युवती की हत्या

सीतापुर, संवाददाता। रामपुर मथुरा क्षेत्र में 21 जून को खेत में मृत मिली युवती की हत्या उसके प्रेमी ने युवती द्वारा शादी के लिए दवाब बनाने को लेकर की थी। प्रेमी ने मिलने के बहाने से प्रेमिका को मक्के के खेत में बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को खेत के अंदर फेंककर मौके से फरार हो गया। मंगलवार को एसपी अंकुर अग्रवाल ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अंतिम कॉल के आधार पर हत्यारोपी को पकड़ा गया। 21 जून को धंधार गांव के बाहर मक्के के खेत में सकटू की 20 वर्षीय पुत्री सलीमुन के मिले शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। तभी फोन पर अंतिम काल के आधार पर उठाए गए अरमान पुत्र समसुद्दीन निवासी लोधनपुरवा रामपुर मथुका पर शक गहराया। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने प्रेमी अरमान को मंगलवार को बांसुरा घाट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि सलीमुन के साथ वह धंधार के मदरसे में पढ़ता था। जहां उससे मिलना जुलना हुआ और प्रेम संबंध हो गया। करीब एक साल पहले सलीमुन को बात करते हुए उनकी भाभी ने पकड़ लिया और भाई इसराइल को बता दिया। इसराइल ने सलीमुन को डांटा और अरमान को भी डांटा था। जिसके बाद तीन महीना पहले अरमान की शादी दूसरी जगह से हो गयी। शादी की जानकारी होने पर सलीमुन फोन करके शादी का दबाव बनाने लगी। कई बार उसकी बात को टाल दिया। शादी की जिद से वह परेशान था। 20 जून की रात आठ बजे सलीमुन ने फोन करके जबरन गांव के बगल के खेत मे मिलने को कहा। सलीमुन जैसे ही अरमान से मिलने खेत पहुंची वैसे ही अरमान ने सलीमुन का गला कसकर हाथ से पकड़ लिया और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद उसको दुपट्टे को गले से बांधकर बीच खेत मे छोड़कर उसके फोन से सिम निकाल कर मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें