जननी सुरक्षा योजना में भुगतान में देरी, तीन बैम का 15 दिन का कटेगा वेतन
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान की प्रगति कम होने पर डीएम ने इटवा, शोहरतगढ़ और डुमरियागंज के लेखा प्रबंधकों का 15 दिन का वेतन काटने का...

सिद्धार्थनगर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भुगतान की प्रगति कम मिलने पर डीएम ने इटवा, शोहरतगढ़ एवं डुमरियागंज के लेखा प्रबंधक (बैम) का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही जिन प्रभारी चिकित्साधिकारियों की प्रगति कम है, उनका आडिट रिपोर्ट पूर्ण होने के बाद वेतन आहरित करने के लिए निर्देशित किया है। डीएम ने कहा कि एनबीएसयू को क्रियाशील कराएं। सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग 14 दिन की उपलब्ध होनी चाहिए। जुलाई से बीएचएनडी दिवस बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों पर आयोजित कराएं। अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।