ग्राम चौपाल में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी,विकास कार्यो की भी हुई समीक्षा
Shamli News - गांव खोडसमा में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। पीएम सूर्यघर योजना से किसानों की आय बढ़ाने की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री...

गांव की समस्या गांव में ही दूर करने के उद्देश्य से शुक्रवार को खोडसमा ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश भी दिया गया। ऊन ब्लॉक के खोडसमा गांव में प्रभारी बीडीओ उमाकांत मुदगल व एडीओ समाज कल्याण अनिल कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बताया कि पीएम सूर्यघर योजना किसानों की आय में वृद्धि का जरिया है। उन्होंने नलकूपों को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। गांव दर्जनो लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और व अन्य लोगों ने शौचालय की मांग की।
बीडीओ उमाकंात मुदगल ने लोगों की समस्या सुनीं साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान, ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया समझाई गई। मुख्य रूप से, स्वच्छ भारत अभियान,प्रधानमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी योजनाओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा, जन्मृ-त्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। लोगो ने गांव में फैली गंदगी को दूर करने की मांग की। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ ले युवा चौसाना। बीडीओ उमाकांत मुदगल ने मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना से हाईस्कूल पास 21 साल से 40 साल तक के युवाओं को पांच लाख रुपये तक चार सालों के लिए ब्याज रहित ऋण और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से समूह का गठन समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान विनोद कुमार,देवेन्द्र राणा,बीएच ऊन,दीपक वर्मा ग्राम विकास अधिकारी,सुधीर बीसी,रविन्द्र कुमार,सतीश कुमार,राजेन्द्र,नवाब राणा,महिपाल,सुमन देवी दिनेश कुमार, रमेश, फूलचंद्र, मंगला देवी, नीलम देवी, प्रिया त्रिपाठी व पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।