बिल जमा नहीं किया तो स्मार्ट मीटर ने सैकड़ों घरों कर दी बत्ती गुल
Shamli News - जलालाबाद में स्मार्ट मीटर लगने के बाद कई घरों की बिजली अचानक गुल हो गई। उपभोक्ताओं को पता चला कि बिल जमा न होने पर ऑटोमैटिक मोड में मीटर से आउटपुट बंद हो गया था। लोगों ने शिकायत की कि उनके बिजली बिल...

बिजली बिल रोका तो अब घरों की बत्ती स्वत: ही गुल हो जायेगी। जिन घरों अथवा दुकानों आदि में स्मार्ट मीटर लग गए है, उनमें से कई स्थानों पर स्मार्ट मीटर ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। जलालाबाद में कई घरों की बत्ती गुल हो गई तो लोगों को यह माजरा समझ नहीं आया। कहीं फाल्ट समझकर लाइनमैन बुलाया गया तो वह भी समझ सका। बाद में पता लगा कि बिल जमा न होने पर बत्ती गुल हुई। उपभोक्ता बिल भी सामान्य से अधिक आने की शिकायत कर रहे है। जलालाबाद में सैकड़ों उपभोक्ताओं की अचानक बत्ती गुल हो गई।
परेशान उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग के लाइनमैन को पड़ोसी की बिजली आने व उनकी गुल होने की शिकायत की, पहले बार में लाइनमैन को भी कुछ समझ नहीं आया। उपभोक्ताओं द्वारा प्राईवेट इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर पूरी लाइन चैक कराई मीटर तक लाईट थी परन्तु मीटर से आगे आउटपुट नहीं मिल पा रही थी। बिजली विभाग में जब लगातार उपभोक्ताओं के फोन बजने शुरू हुए तो मामला सामने आया कि बिजली का बिल जमा नहीं होने के चलते आटोमैटिक मोड से उपभोक्ताओं के मीटर से आउटपुट बंद हो गई है। उपभोक्ताओं द्वारा जेई रविन्द्र उपाध्याय से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि बिजली का बिल जमा नहीं होने से उनकी स्मार्ट मीटर से आउटपुट बंद हो गई है। बिल जमा होने के बाद ही अब बिजली चालू हो सकेगी। कई उपभोक्ताओं के पहले ही बिल पर आउट पुट बंद हो गई। जिनके बिल मात्र 600 रु से 1000 के बीच थे जिनकी निर्धारित तारीख से ठीक दो दिन बाद ही बत्ती गुल कर दी गई। कई उपभोक्ताओं द्वारा आनलाईन बिल जमाकर जेई रविन्द्र उपाध्याय से सम्पर्क किया तब जाकर कनेक्शन अपडेट करने के बाद बिजली शुरू हो सकी। बिजली विभाग का कहना है कि यह तकनीकी खामी का मामला है जिस पर कार्य हो रहा है आने वाले दिनों मे कोई परेशानी नहीं होगी बिल अपडेट रहेगा तो उनकी बिजली भी अपडेट रहेगी। इसलिए समय पर बिल जमा कराकर परेशानी से बचे रहे। जबकि, बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की शिकायत अधिक बिजली के बिल को लेकर है कि उनके बिल सामान्य से कही अधिक आ रहे हैं। उस पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।