ढकियारघा गांव में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा
Shahjahnpur News - तिलहर के ढकियारघा गांव में बुधवार रात अचानक मगरमच्छ आ गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर मगरमच्छ को पकड़ा और उसे रस्सी से बांध दिया। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने...

तिलहर। अचानक ढकियारघा गांव में बुधवार की रात मगरमच्छ आ जाने से ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए मगरमच्छ को पकड़ लिया। गुरुवार की सुबह वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया। बुधवार की रात बरसात होने के बाद लगभग 10:30 बजे गांव में स्थित बड़े मंदिर के पास काफी देर तक कुत्ते भौंक रहे थे। इसके बाद वहां पर रहने वाले लोगों ने जब टॉर्च जला कर देखा तो एक बड़ा मगरमच्छ लोगों के घरों के पास आ गया था। मगरमच्छ के आने से गांव में शोर हो गया और तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। गुरुवार की सुबह वन विभाग के रेंजर अजय सिंह एवं उनकी टीम गांव में पहुंची। उन्होंने मगरमच्छ को गांव से लाकर कठिना नदी में छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।