Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPolice File Case Against Woman for Extortion via WhatsApp in Sant Kabir Nagar

महिला के मोबाइल पर मैसेज भेज पैसे मांगने का आरोप , मुकदमा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक महिला ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। नाजिस फातिमा ने पुलिस को बताया कि दिव्या तिवारी ने उन्हें दो लाख रुपये भेजने के लिए मैसेज किया। जवाब न देने पर धमकी दी गई कि परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 23 June 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
महिला के मोबाइल पर मैसेज भेज पैसे मांगने का आरोप , मुकदमा

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सुगर मिल तिराहा निवासी एक महिला ने रविवार को मोबाइल पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगने का आरोप एक महिला पर लगाया है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया है। जांच में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में नाजिस फातिमा पत्नी इश्तियाक अहमद ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल नंबर 8896093684 एवं उनके पति के मोबाइल नंबर 8299535426 पर दिव्या तिवारी के द्वारा मोबाइल नंबर 8299033706 से ह्वाटसऐप मैसेज आया। जिसमें दो लाख रूपये भेजने को कहा गया। जब मेरे द्वारा इस मैसेज का कोई उत्तर नहीं दिया गया तो दोबारा ह्वाटसएप काल के माध्यम से कहा गया कि यदि तुम पैसे नहीं दोगी तो तुम्हारे पति के साथ पूरे परिवार को तबाह कर दूंगी।

इतना ही नही कइ्र बार मैसेज भी आया लेकिन हम लोगों ने इसका कोई उत्तर नहीं दिया। उक्त प्रकरण में आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की जांच करने में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें