बिना लाइसेंस रिनीवल के चल रहा था अस्पताल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक अस्पताल पर गलत ऑपरेशन के दौरान 58 वर्षीय रन्नू की मौत हो गई। अस्पताल का लाइसेंस नवीनीकरण समाप्त हो चुका था, फिर भी यह संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विधियानी मोहल्ला स्थित एक अस्पताल पर गलत ऑपरेशन करने के दौरान अधेड़ की मौत होने के मामले में आरोपी अस्पताल का संचालन बिना लाइसेंस रिनीवल के चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग अस्पताल पर कार्रवाई करने जुट गया है। सवाल यह है कि उक्त अस्पताल बिना पंजीकरण नवीनीकरण के कैसे संचालित हो रहा था। वहीं महुली पुलिस में शव का पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार पीएम रिपोर्ट में उसकी दोनों किडनी मौजूद मिली है। महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव निवासी रन्नू (58) पुत्र करिया चौहान की मौत बीते गुरुवार को हो गई थी। मामले में परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जिस अस्पताल पर आरोप लगाए गए हैं उसका लाइसेंस का पीरियड समाप्त हो चुका है। अब सवाल यह है कि यदि अस्पताल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ था तो कैसे संचालित हो रहा था। क्या स्वास्थ्य विभाग की नजर ऐसे अस्पतालों पर नहीं पड़ रही है। यदि जिम्मेदारों की नजर पड़ती तो शायद एक व्यक्ति की जान बच सकती थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि उक्त अस्पताल के पंजीकरण नवीनीकरण के लिए संचालक ने विभाग के पोर्टल पर आवेदन किया था। जिसके लिए 30 जून तक का समय था। फिर भी मुख्य अधिकारी डा. रामानुज कनौजिया ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरे प्रकरण की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉक्टर रामरतन को जांच के लिए नामित किया है। वहीं मृतक के परिजन स्वास्थ्य विभाग को अब तक शिकायती पत्र उपलब्ध नहीं कर पाए। दूसरी ओर परिजनों की शिकायत के बाद महुली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में रन्नू की दोनों किडनी मौजूद रही। पीएम के दौरान मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। टीम ने बिसरा प्रिजर्व करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।