Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsProtest Over Fake Resolution Mahant Bhagwandas Sharma Demands Action Against Panchayat Officials

एसडीएम के आश्वासन धरना समाप्त

Sambhal News - संभल, संवाददाता। समाज हित संरक्षण समिति के अध्यक्ष महंत भगवानदास शर्मा सोमवार को फर्जी निस्तारण के संबंध में एसडीएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 3 June 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम के आश्वासन धरना समाप्त

समाज हित संरक्षण समिति के अध्यक्ष महंत भगवानदास शर्मा सोमवार को फर्जी निस्तारण के संबंध में एसडीएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। जिसमें समिति अध्यक्ष ने कहा कि 23 मई को एसडीएम को फर्जी निस्तारण करने के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पत्र दिया। उसके बाद कार्रवाई न होने पर दो जून को कार्यालय परिसर में धरने पर बैठने की बात कही। इसी को लेकर पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। दो बजे के लगभग एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा पहुंची और समिति के लोगों से कार्यालय में आकर वार्ता करने की बात कही।

पदाधिकारियों ने एसडीएम से वार्ता की। एसडीएम ने कहा कि फर्जी निस्तारण करने वाले सचिव व एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर एक पत्र मुख्य विकासअधिकारी को भेजा जाएगा। इसके बाद में समिति के पदाधिकारियों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान महीपाल सिंह, देशपाल सिंह, जोगेन्द्र, चन्द्रप्रकाश, कुंवरपाल सिंह, ब्रह्मदास आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें