एसडीएम के आश्वासन धरना समाप्त
Sambhal News - संभल, संवाददाता। समाज हित संरक्षण समिति के अध्यक्ष महंत भगवानदास शर्मा सोमवार को फर्जी निस्तारण के संबंध में एसडीएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए।

समाज हित संरक्षण समिति के अध्यक्ष महंत भगवानदास शर्मा सोमवार को फर्जी निस्तारण के संबंध में एसडीएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। जिसमें समिति अध्यक्ष ने कहा कि 23 मई को एसडीएम को फर्जी निस्तारण करने के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पत्र दिया। उसके बाद कार्रवाई न होने पर दो जून को कार्यालय परिसर में धरने पर बैठने की बात कही। इसी को लेकर पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। दो बजे के लगभग एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा पहुंची और समिति के लोगों से कार्यालय में आकर वार्ता करने की बात कही।
पदाधिकारियों ने एसडीएम से वार्ता की। एसडीएम ने कहा कि फर्जी निस्तारण करने वाले सचिव व एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर एक पत्र मुख्य विकासअधिकारी को भेजा जाएगा। इसके बाद में समिति के पदाधिकारियों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान महीपाल सिंह, देशपाल सिंह, जोगेन्द्र, चन्द्रप्रकाश, कुंवरपाल सिंह, ब्रह्मदास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।