Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMeerut Police Intensifies Crackdown on Wanted Criminals Issues Declaration Notices

फोटो- चोरी के आरोपी फरार, मेरठ पुलिस ने संभल में चस्पा की उद्घोषणा

Sambhal News - मेरठ पुलिस ने चोरी समेत गंभीर मामलों में वांछित तीन सगे भाइयों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार को, पुलिस ने मोहल्ला मियां सराय फुलवार में उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया। यदि आरोपी जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 23 June 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
फोटो- चोरी के आरोपी फरार, मेरठ पुलिस ने संभल में चस्पा की उद्घोषणा

चोरी समेत गंभीर मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मेरठ पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। इसी क्रम में रविवार दोपहर मेरठ जिले के सिविल लाइंस थाने की पुलिस संभल पहुंची और सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मियां सराय फुलवार निवासी आरोपी तीन सगे भाईयों के घरों पर उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया। सिविल लाइंस थाने के उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने फरार आरोपियों बुरहान, इरफान और अरकान के खिलाफ कोर्ट से जारी धारा 84 बीएनएस के तहत उद्घोषणा की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी चोरी समेत अन्य आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे हैं।

कोर्ट से उद्घोषणा आदेश मिलने के बाद अब अंतिम चेतावनी दी गई है कि यदि आरोपी शीघ्र ही न्यायालय में समर्पण नहीं करते या पुलिस गिरफ्त में नहीं आते, तो उनकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और उद्घोषणा नोटिस को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस ने लोगों से सहयोग करने और आरोपियों की जानकारी देने की अपील भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें