जेपी नड्डा का पीए बताकर भाजपा नेत्री ने ठगे 75 हजार रुपये
Sambhal News - चंदौसी (संभल), संवाददाता। भाजपा जैसी सत्ताधारी पार्टी का नाम लेकर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि चंदौसी की एक भाजपा नेत्री ने

भाजपा जैसी सत्ताधारी पार्टी का नाम लेकर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि चंदौसी की एक भाजपा नेत्री ने खुद को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पीए बताकर बागपत जिले के एक युवक से पार्टी में पद दिलाने के नाम पर 75 हजार रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो नेत्री ने उसे दलित उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। अब पीड़ित ने चंदौसी के क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। बागपत जिले के थाना दोघट क्षेत्र स्थित गांव भड़ल निवासी सुनील कुमार राणा पुत्र श्याम सिंह राणा ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात चंदौसी की भाजपा नेत्री से हुई थी।
बातचीत के दौरान महिला ने स्वयं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का निजी सहायक (पीए) बताया और पार्टी में पद दिलाने का आश्वासन दिया। इसी झांसे में आकर सुनील ने ऑनलाइन माध्यम से 75 हजार रुपये महिला के खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब सुनील ने फोन कर रकम वापस मांगी तो भाजपा नेत्री ने उसे धमकी दी कि वह उसे झूठे दलित उत्पीड़न के मुकदमे में फंसा देगी। इसके बाद महिला ने उसके कॉल उठाने बंद कर दिए और बातचीत टालने लगी। एक माह पूर्व जब सुनील चंदौसी आया तो नेत्री ने 25 मई तक पूरी रकम लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक केवल 20 हजार रुपये ही लौटाए गए हैं। शेष 55 हजार रुपये देने से वह इनकार कर रही है और लगातार धमका रही है। पीड़ित का कहना है कि उसने 24 जून को चंदौसी आकर एक राज्यमंत्री से भी मुलाकात की, लेकिन मामला पार्टी से जुड़ा होने के कारण कोई सहायता नहीं मिल सकी। अंततः वह क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के पास पहुंचा और भाजपा नेत्री के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। जांच कराई जा रही है और दूसरे पक्ष से भी बात की जाएगी। तफ्तीश के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।