Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Protest Against Urea and DAP Shortage in Fatehpur

यूरिया डीएपी को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजी भाकियू, 25 को फतेहपुर थाने के घेराव का ऐलान

Saharanpur News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से मिलकर यूरिया और डीएपी की किल्लत का मुद्दा उठाया। किसान परेशान हैं क्योंकि सहकारी समितियों में यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा। भाकियू ने 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 22 June 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
यूरिया डीएपी को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजी भाकियू, 25 को फतेहपुर थाने के घेराव का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने कलेक्ट्रेट में अफसरों से मिलकर यूरिया और डीएपी की किल्लत को जोरदार तरीके से उठाया। कहा जिले की सहकारी समितियां में यूरिया मिल रहा है और न ही डीएपी, किसान परेशान है लेकिन हुक्मरान चैन की नींद सो रहे हैं। भाकियू ने चमारीखेड़ा टोल मैनेजर पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने के आरोप लगाते हुए, 25 जून को फतेहपुर थाने के घेराव का भी ऐलान किया। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौ विनय कुमार ने कहा कि इस समय किसान को गन्ने और धान के लिए यूरिया और डीएपी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है लेकिन सहकारी समितियां में न यूरिया है और न ही डीएपी मिल रही।

मंडल अध्यक्ष चौ अशोक कुमार ने गन्ना भुगतान न होने और बिजली विभाग के निरंकुश रवैए की आलोचना करते हुए कहा कि गन्ना भुगतान और खाद किल्लत पर कदम नहीं उठाएं तो किसान धरने प्रदर्शन को मजबूर होंगे। जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने और दुर्व्यवहार को लेकर टोल मैनेजर आदि के खिलाफ 25 जून को फतेहपुर थाने का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा और टोल मैनेजर आदि के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मुकेश तोमर, श्यामवीर सैनी, अमित मुखिया, अरुण राणा, रघुवीर सिंह, बबलू, मूसा प्रधान, पहल सिंह, सूचित व महिला जिलाध्यक्ष रेखा बालियान आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें