Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Road accident in Raebareli, truck collides with school van, 2 killed including a student

रायबरेली में सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मारी, छात्र समेत 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर हादसे में वैन चालक और एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। वैन में सवार दो बच्चे घायल हो गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, रायबरेली, संवाददाता।Fri, 20 Dec 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on
रायबरेली में सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मारी, छात्र समेत 2 की मौत

रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक और एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। वैन में सवार दो बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए एम्स पहुंचाया। हादसा होती ही मौके पर चीख पुकार मच गई।

भदोखर थाना क्षेत्र के बेला बेला गांव निवासी 50 वर्षीय प्रभु दयाल यादव शुक्रवार सुबह वैन में स्कूल के बच्चों को लेकर भदोखर क्षेत्र में स्थित स्कूल के लिए जा रहे थे। इसी बीच रायबरेली प्रयागराज हाईवे पर भाव गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मारुति वैन में टक्कर मार दी। इससे वैन चालक प्रभु दयाल यादव और चार साल के छात्र हंस कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी पूरे ठकुराइन की मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:संभल में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज

वैन में सवार सात वर्षीय छात्र अर्पित और सत्यम निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना भदोखर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने घायल बच्चों को एम्स पहुंचाया। जहां दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोहराम मचा

सड़क हादसे की खबर परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सड़क दुर्घटना में हुई चार साल के बच्चे की मौत के बाद उसके परिजन बदहवास हो गए। घायल बच्चों के परिजन एम्स पहुंचे जहां बच्चों की हालत देखकर कोहराम मचा हुआ है। सीओ अमित सिंह ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें