Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़record of muskan sahil crime is ready police is just waiting for this to complete charge sheet in saurabh murder case

मुस्‍कान-साहिल के जुर्म का लेखाजोखा तैयार, सौरभ मर्डर केस में चार्जशीट के लिए पुलिस को बस ये इंतजार

सौरभ मर्डर केस की आरोपी पत्‍नी मुस्‍कान और प्रेमी साहिल के गुनाहों का पूरा लेखाजोखा पुलिस ने तैयार कर लिया है। मेरठ में हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस को अब बस टेलीकॉम से जुड़ी एक रिपोर्ट का इंतजार है।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठTue, 6 May 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
मुस्‍कान-साहिल के जुर्म का लेखाजोखा तैयार, सौरभ मर्डर केस में चार्जशीट के लिए पुलिस को बस ये इंतजार

Saurabh Murder Case: मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्ममता से हत्‍या और फिर लाश के टुकड़े कर सीमेंट से नीले ड्रम में पैक कर देने के मामले में पुलिस जल्‍द चार्जशीट दाखिल करेगी। सौरभ मर्डर केस की आरोपी पत्‍नी मुस्‍कान और प्रेमी साहिल के गुनाहों का पूरा लेखाजोखा पुलिस ने तैयार कर लिया है। मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस को अब बस टेलीकॉम से जुड़ी एक रिपोर्ट का इंतजार है। इसके आते ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में तीन मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के चार टुकड़े किए और इन्हें नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट और डस्ट का घोल भरकर जमा दिया। पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ की और साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर सौरभ राजपूत का शव बरामद कर लिया। 19 मार्च को पुलिस ने मुस्कान-साहिल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:यूपी के 42 जिलों में बढ़े जमीनों के दाम, नया सर्किल रेट लागू; किसानों को फायदा

अंतिम चरण में चार्जशीट

पुलिस अफसरों की मानें तो दो से तीन दिन के भीतर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। सूत्र बताते हैं सौरभ के मोबाइल की डिटेल्स से जुड़ा डाटा टेलीकॉम कंपनियों से अभी नहीं आया है। दो दिन में डाटा आ जाएगा और चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

सरकारी वकील ने साहिल-मुस्कान से की मुलाकात

लोअर व सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल-मुस्कान ने अपनी अधिवक्ता रेखा जैन से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो दोनों ने फिलहाल हाईकोर्ट की प्रक्रिया शुरू ना किए जाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है वह पुलिस चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अब शिक्षकों की हाजिरी चेहरा पहचान कर लगेगी, यहां लागू हुआ फेश रिकॉग्निशन सिस्टम

एसएसपी बोले

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि चार्जशीट लगभग पूरी हो गई है। लैब और टेलीकॉम कंपनी से कुछ जानकारी जुटाई गई है जो जल्‍द मिल जाएगी। दो से तीन दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें