भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया
Rampur News - रामपुर में राज्य कर विभाग ने दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में विधायक आकाश सक्सेना, डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित किया।...

रामपुर। राज्य कर विभाग की ओर से शासन के निर्देशानुसार दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें सदर विधायक आकाश सक्सेना, डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र के साथ-साथ विभिन्न व्यापारिक संगठनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी संगठनों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में व्यापारियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं तथा कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी को दिखाकर योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया। इस मौके पर समय से टैक्स जमा करने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित नियमों और मानकों का पालन करते हुए उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि यह आयोजन न केवल महान दानवीर भामाशाह के त्याग, बलिदान और राष्ट्रसेवा को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि व्यापारी वर्ग के सम्मान और कल्याण को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल भी है। इस मौके पर राज्य कर अधिकारी श्रीकांत यादव, उपायुक्त संदेश कुमार जैन, उपायुक्त अनीता सिंह, सहायक आयुक्त सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।