Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAzam Khan Appears in Court via Video Conferencing Charges Pending in Bar Ownership Case

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए आजम खां

Rampur News - रामपुर में सपा नेता आजम खां मंगलवार को सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। उनके अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिसके कारण आरोप तय नहीं हो सके। मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 25 June 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए आजम खां

रामपुर। सपा नेता आजम खां मंगलवार को सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। यहां उनके अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किया। जिसके चलते एक बार फिर आरोप तय नहीं हो सके। मालूम हो कि वर्ष 2019 में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में क्वालिटी बार के स्वामी गगन अरोड़ा ने शिकायत की थी कि उसके क्वालिटी बार को लूटपाट कर जबरन कब्जा किया गया है। जिसकी जांच के बाद राजस्व निरीक्षक अनंगराज ने कागजों में फर्जीवाड़ा समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें सपा नेता आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम नामजद आरोपी थे।

बाद में आजम खां का नाम भी एडिशनल चार्जशीट में खोला गया था। इस मामले का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को पत्रावली वास्ते चार्जफ्रेम लगी थी। जिसके लिए आजम खां वीसी से कोर्ट में पेश हुए। यहां उनके अधिवक्ता के स्थगन प्रार्थना पत्र के चलते आरोप तय नहीं हो सके। अभियोजन की बहस पूरी, फैसला 28 को रामपुर। आजम से जुड़े रिकार्ड रूम में कागजों में हेराफेरी के मामले में कलक्ट्रेट का रिटायर्ड कर्मी भगवंत सिंह नेगी सरकारी गवाह बनने को तैयार है। इस संबंध में उसके प्रार्थना पत्र पर अभियोजन की बहस पूरी हो गई है। मामले में 28 को फैसला आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें