जागरूकता ही बीमारियों से बचा सकती है
Rampur News - रामपुर में सीआरपीएफ समूह केंद्र के परिवार कल्याण केंद्र में एक स्वास्थ्य चिकित्सा और योग शिविर का आयोजन किया गया। ओम प्रभा ने आत्म जागरूकता के महत्व पर जोर दिया, जो बीमारियों से बचाने में सहायक हो...

रामपुर। सीआरपीएफ समूह केंद्र स्थित परिवार कल्याण केंद्र परिसर में वृहद स्वास्थ्य चिकित्सा एवं योग चिकित्सा शिविर के दौरान क्षेत्रीय सीआरपीएफ वाईफ एसोसिएशन की अध्यक्ष ओम प्रभा ने कहा कि आत्म जागरूकता कुछ हद तक बीमारियों से बचाने में मदद कर सकती है। आत्म-जागरूकता का मतलब है अपनी भावनाओं, विचारों और व्यवहारों को समझना। जब आप अपनी भावनाओं को समझ पाते हैं, तो आप तनाव को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं, जो बदले में बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां नियमित चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे आयुर्वेद मनोचिकित्सक डा. कुलदीप चौहान रोगी को परामर्श रिग्रेशन ट्रांसमिशन थेरेपी के द्धारा बिना दवाओं के रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि कर निरोग करने का अनोखा कार्य कर रहे हैं जो कि बहुत कम देखने में आता है।
हम सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। जिला होम्योपैथी विभाग से डा. रमेश गुप्ता‚, डा. बबीता‚ आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग से आए डा. रवींद्र, योग प्रशिक्षक अंतरा यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।