Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rain becomes disaster UP one died due to lightning five got burnt weather department issued alert regarding fog

यूपी में बारिश बनी आफत, बिजली गिरने से एक की मौत, पांच झुलसे, कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

  • पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। बारिश कई जिलों में आफत बनकर आई। बारिश के दौरान कई जगह आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। पीलीभीत में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। महोबा में एक परिवार के चार लोग बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलसे गए हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताSat, 28 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में बारिश बनी आफत, बिजली गिरने से एक की मौत, पांच झुलसे, कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। बारिश कई जिलों में आफत बनकर आई। बारिश के दौरान कई जगह आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। पीलीभीत में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। महोबा में एक परिवार के चार लोग बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलसे गए हैं। वहीं ललितपुर में भी एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। शनिवार की सुबह से शाम तक सबसे ज्यादा बारिश नजीबाबाद में 6.6 मिलीमीटर दर्ज की गई। बुन्देलखंड समेत मध्य उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई।

महोबा और झांसी में दोपहर बाद ओलावृष्टि होने फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। महोबा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे हैं। ललितपुर में भी एक महिला झुलसी है। यहां दो मवेशियों की मौत भी हुई है। बारिश और तेज सर्द हवाओं से पारे में गिरावट आई। कानपुर में भी शुक्रवार आधी रात के बाद बारिश हुई। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से घना कोहरा छाएगा। इसी के साथ सर्दी भी अपना असर दिखाएगी।

बारिश से बढ़ी ठंड, पीलीभीत में बिजली गिरने से एक की मौत

बरेली मंडल और खीरी में शनिवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। बारिश के चलते ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं, पीलीभीत के बीसलपुर में शनिवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई।

गोरखपुर में हल्की बूंदाबांदी के बीच छह डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

गोरखपुर-बस्ती मंडल में शनिवार को बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलीं। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदीभी हुई। गोरखपुर में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट हुई है। बीते 24 घंटे में दिन का तापमान करीब छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। इस सीजन में पहली बार दिन के अधिकतम तापमान में इतनी गिरावट हुई है।

पश्चिमी यूपी में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ शाम तक कमजोर पड़ गया। ऐसे में हवा में मौजूद नमी के कारण पश्चिमी यूपी में सुबह कई जगह घना या बेहद घना कोहरा हो सकता है। वहीं, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में जहां अभी मौसम पूरी तरह नहीं खुला, हल्का या मध्यम कोहरा होने का पूर्वानुमान है। जहां शनिवार की शाम को आसमान पूरी तरह साफ हो गया है उन जिलों में रविवार की सुबह घना कोहरा हो सकता है।

बारिश से प्रदूषण धुला, हवा हुई साफ

दो दिनों की बारिश से मेरठ में प्रदूषण पूरी तरह से धुल गया है। शुक्रवार को मेरठ का एक्यूआई 232 था जो शनिवार को 52 रिकॉर्ड हुआ। 90 दिन बाद मेरठ में इतनी साफ हवा रिकॉर्ड हुई है। शनिवार सुबह तीन से पांच बजे तक मेरठ के तीनों केंद्रों पर पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर दस से नीचे दर्ज हुआ। यानी इस अवधि में मेरठ में कोई प्रदूषण नहीं था और हवा पहाड़ जैसी साफ थी। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से हवा की गुणवत्ता में और सुधार होने की उम्मीद है।

पूर्वांचल में बूंदाबादी से ठंड बढ़ी, फसलों को संजीवनी

पूर्वांचल में शनिवार को बूंदाबादी से मौसम का मिजाज बदल गया। अधिकतर तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई। उधर, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों और जरूरतमंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली और भदोही में बूंदाबादी से लोगों की आवाजाही कम रही। ठंड बढ़ने के कारण वे घरों में दुबके रहे। किसानों और कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बूंदाबादी से गेहूं और दलहनी-तिलहनी फसलों को फायदा होगा। टमाटर समेत अन्य सब्जियों को भी फायदा होगा। लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की मांग की।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें