Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTerror Connections Resurface in Prayagraj Minor Girl Lured for Conversion and Jihad

पहले भी आतंकी गतिविधियों में जुड़ा था फूलपुर का नाम

Prayagraj News - प्रयागराज। प्रदीप शर्मा फूलपुर का नाम 19 साल बाद एकबार फिर आतंकी संगठनों से

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 1 July 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
 पहले भी आतंकी गतिविधियों में जुड़ा था फूलपुर का नाम

प्रयागराज। प्रदीप शर्मा फूलपुर का नाम 19 साल बाद एकबार फिर आतंकी संगठनों से जुड़ गया है। वर्ष 2006 को वाराणसी में हुए सीरियल धमाकों में फूलपुर के ही रहने वाले आतंकी वलीउल्लाह का हाथ होने की पुष्टि हुई थी। वलीउल्लाह को कोर्ट ने छह जून 2022 को फांसी की सजा सुनाई थी। अब नया मामला नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर धर्मांतरण व जिहाद के नाम पर आतंकी संगठन से जोड़ने का आया है। फिलहाल पुलिस एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फूलपुर कस्बा निवासी वलीउल्लाह की तालीम देवबंद में हुई थी।

जहां उसकी मुलाकात बशीरुद्दीन से हुई थी। बशीरुद्दीन उसे अपने साथ बांग्लादेश ले गया और वहां उसकी मुलाकात हूजी कमांडर मौलाना असदुल्लाह से कराई। मौलाना असदुल्लाह ने वलीउल्लाह को इस कदर ब्रेनवॉश किया कि वह उसका शागिर्द बनकर दहशतगर्दी का प्रशिक्षण लेने लगा। मौलाना असदुल्लाह के कहने पर ही वलीउल्लाह ने आतंकी बशीरुद्दीन, जकारिया, जुबेर और मुस्तकीफ के साथ चार मार्च 2006 को वाराणसी में सीरियल धमाके किए थे, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और 76 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 19 साल बाद फूलपुर की दलित परिवार की 15 वर्षीय लड़की को उसी के गांव की दरकशा बानो अपने साथी के साथ केरल ले गई जहां उसका धर्म परिवर्तन कराकर आतंकी संगठन से जोड़ने की साजिश रची। आतंकी संगठनों से दरकशा बानो से संबंध होने की जानकारी से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कैफ फूलपुर कोहना का रहने वाला है, वहीं फरार आरोपी मोहम्मद ताज भी फूलपुर के ही जोगिया शेखपुर का है। गरीब व दलित परिवार को बनाते थे निशाना पुलिस के अनुसार, आरोपी दरकशा बानो का गिरोह गरीब व दलित परिवार की लड़कियों को निशाना बनाते थे। पहले लड़कियों से मेलजोल बढ़ाया जाता था। फिर उन्हें पैसों का प्रलोभन दिया जाता था। ब्रेनवॉश कर लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकी संगठनों से जोड़ने का काम किया जाता था। पुलिस की पूछताछ में गिरोह के कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इस गिरोह ने अब तक कितनी लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकी संगठनों से जोड़ चुका है पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें