नाबालिग के धर्मांतरण से ‘द केरला स्टोरी की याद हुई ताजा
Prayagraj News - फूलपुर के लिलहट गांव में दरकशा बानो ने एक गरीब किशोरी को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया। आरोपी ने पहले किशोरी का ब्रेनवॉश किया और फिर रुपये का लालच देकर उसे अपने साथ ले गई। पुलिस का कहना है कि दरकशा...

फूलपुर। मिथिलेश यादव फूलपुर क्षेत्र की एक किशोरी को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद जिहाद के लिए जबरदस्ती करने की घटना से वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी की याद ताजा कर दी। फिल्म की पटकथा की तरह ही आरोपी दरकशा बानो ने दलित किशोरी का पहले ब्रेनवॉश किया। फिर रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया। फूलपुर के लिलहट गांव निवासी मजदूर मोहम्मद इस्माइल की पांच बेटियों व एक बेटे में दरकशां बानो चौथे नंबर की है। दरकशा बानो का पड़ोस की पीड़ित लड़की के घर आना-जाना था। दरकशा आठ मई को दावत में चलने का बहाना बनाकर साथ ले गई थी।
किशोरी अत्यंत गरीब परिवार की है और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। ग्रामीणों की मानें तो मात्र 19 साल की दरकशा बानो के घर अक्सर संदिग्ध लोगों की आवाजाही लगी रहती थी। उसके पिता मजदूरी और इकलौता भाई झूला सर्कस में काम करता है। इसके बावजूद दरकशा का रहन सहन काफी अच्छा है। उनके घर पर शान शौकत के लिए रुपये कहां से आता था, इसको लेकर तरह तरह की चर्चा बनी हुई है। फरार ताज से दरकशा बानो के नजदीकी संबंध पुलिस की मानें तो आरोपी युवती दरकशा बानो का फरार नामजद आरोपी मोहम्मद ताज से प्रेम संबंध है। पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर में इसका जिक्र भी है। तहरीर के अनुसार मोहम्मद ताज के कहने पर ही दरकशा बानो किशोरी को बरगलाकर अपने साथ केरल ले गई थी। इसमें आरोपी मोहम्मद कैफ ने सहयोग किया था। फिलहाल पुलिस मोहम्मद ताज की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।