Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNasira Sharma to Receive Rajmani Devi Smriti Literary Award 2025

नासिरा शर्मा को मिलेगा राजमणि देवी स्मृति साहित्य पुरस्कार

Prayagraj News - प्रयागराज की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था संचेतना ने वर्ष 2025 का राजमणि देवी स्मृति साहित्य पुरस्कार प्रसिद्ध कथाकार नासिरा शर्मा को देने की घोषणा की है। नासिरा कई भाषाओं की जानकार हैं और उनके कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 17 June 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
नासिरा शर्मा को मिलेगा राजमणि देवी स्मृति साहित्य पुरस्कार

प्रयागराज, संवाददाता। साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था संचेतना की ओर से वर्ष 2025 का राजमणि देवी स्मृति साहित्य पुरस्कार प्रख्यात कथाकार नासिरा शर्मा को प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा मंगलवार को संस्था के निर्णायक मंडल ने की है। निर्णायक मंडल में प्रो. सुनील विक्रम सिंह, प्रो. कीर्ति कुमार सिंह, प्रो. संतोष चतुर्वेदी, प्रो. सरोज सिंह, हितेष सिंह व डॉ. संजय श्रीवास्तव शामिल रहे। इलाहाबाद के जीरो रोड मोहल्ले में 22 अगस्त 1948 को जन्मीं नासिरा को हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, उर्दू, फारसी और पश्तो का भी ज्ञान हैं। इतना ही नहीं नासिरा की कहानियों पर ‘वापसी व ‘सरजमीं जैसे टीवी धारावाहिक भी बन चुके हैं।

इसके पहले भी साहित्य के कई बड़े सम्मान से नासिरा सम्मानित हो चुकी हैं। जिसमें वर्ष 2016 में उपन्यास ‘पारिजात पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था तो वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित व्यास सम्मान ‘कागज की नाव उपन्यास के लिए दिया जा चुका है। इनके प्रमुख उपन्यासों में ‘एक नदियां सात समन्दर, ‘शाल्मली, ‘ठीकरे की मंगनी, ‘अक्षयवट और ‘जीरो रोड शामिल हैं। बता दें कि नासिरा शर्मा ने जेएनयू से फारसी साहित्य में एमए किया था और कई वर्षों तक अध्यापन भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें