Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLadakh Water Life Mission Survey Led by Dr Pawan Sharma from Allahabad University

लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में शोध टीम ने शुरू किया फील्ड सर्वे

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन शर्मा की टीम ने लद्दाख के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत समझने के लिए फील्ड सर्वेक्षण शुरू किया है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 June 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में शोध टीम ने शुरू किया फील्ड सर्वे

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं परियोजना निदेशक डॉ. पवन शर्मा के नेतृत्व में एक टीम लद्दाख के दुर्गम एवं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत को समझने के लिए फील्ड सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। यह अनुसंधान परियोजना भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) से वित्त पोषित है। डॉ. शर्मा ने बताया कि भारत-चीन सीमा के निकट के गांवों एवं चांगला दर्रे (17688 फीट की ऊंचाई) के पास कई गांवों में आज भी परंपरागत जल स्रोतों जैसे ग्लेशियर पिघलन, झरने और भंडारण टैंक पर निर्भरता बनी हुई है। डॉ. शर्मा ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य एक ऐसा व्यावहारिक एवं स्थायी नीति ढांचा प्रस्तावित करना है जो जल जीवन मिशन को स्थानीय पारंपरिक जल स्रोतों के साथ जोड़कर लद्दाख जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वर्ष भर शुद्ध पेयजल की सुलभता सुनिश्चित कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें