बीमा कंपनी के एजेंट ने दस लाख का किया गबन
Prayagraj News - प्रयागराज में एक बीमा कंपनी के ब्रांच मैनेजर संजय वर्मा ने अपने पूर्व एजेंट संतोष कुमार उपाध्याय के खिलाफ 10 लाख रुपये के गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। उपाध्याय पर पांच बीमाधारकों से रुपये...

प्रयागराज। शहर के सिविल लाइंस स्थित एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने अपने पूर्व एजेंट के खिलाफ दस लाख रुपये का गबन व धोखाधड़ी करने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद संतोष कुमार उपाध्याय पर पांच बीमाधारकों से रुपये लेने के बाद पॉलिसी का प्रीमियम जमा नहीं कर हड़पने का आरोप है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। बीमा कंपनी के ब्रांच मैनेजर संजय वर्मा की तहरीर के अनुसार, गहमर गाजीपुर के मूलनिवासी संतोष कुमार उपाध्याय का कंपनी में 15 जून 2023 तक अंतिम कार्यकाल था। जुलाई 2023 को बीमाधारक महेंद्र प्रताप सिंह ने संतोष उपाध्याय पर तीन लाख छह हजार रुपये बीमा की प्रीमियम राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया।
विभाग की जांच में बीमाधारक पूनम यादव से 1.84 लाख, भूपेंद्र सिंह से 1.28 लाख, शरद कुमार से तीन लाख और अरविंद कुमार सिंह से 1.02 लाख रुपये नकद लेने के बाद गबन करने का मामला सामने आया। संजय वर्मा ने अक्तूबर 2023 में पुलिस से लिखित शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।