सीआईएसएफ के ग्रुप कमांडेंट ने दिया ‘निरोगी जीवन का संदेश
Prayagraj News - प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रुप कमांडेंट केके सिंह भदौरिया ने जवानों को योगाभ्यास कराया और इसके लाभ...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पूर्वी क्षेत्र-2 मुख्यालय, प्रयागराज एवं समूह मुख्यालय कालिंदीपुरम में बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रुप कमांडेंट केके सिंह भदौरिया ने खुद सभी जवानों को योगाभ्यास कराया और उन्हें योग के लाभ बताए। योगाभ्यास के दौरान उन्होंने जवानों से कहा, करें योग, रहें निरोग। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि नियमित योग से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी मजबूत होता है, जो सुरक्षा बल के जवानों के लिए विशेष रूप से आवश्यक है। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट देवव्रत उपाध्याय, विजय गुप्ता एवं निरीक्षक पीके गोराई भी मौजूद रहे।
उपनिरीक्षक रूपेश और रविंद्र मेहता, राजेश कुमार, रामनिवास मीना, अतुल यादव, प्रवीण कुमार, अवधेश, संदीप यादव एवं हरिवंश तिवारी समेत कई जवानों ने योगाभ्यास में सक्रिय भागीदारी की। योग सत्र के दौरान विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, जिससे तनावमुक्त जीवन की प्रेरणा भी दी गई। जवानों ने भी इस आयोजन को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। अंत में ग्रुप कमांडेंट ने सभी को नियमित योग को जीवनशैली में शामिल करने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जवानों और अधिकारियों ने एकजुट होकर सहयोग किया, जिससे योग दिवस एक सार्थक और प्रेरणात्मक पहल में बदल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।