बीएसए आफिस पर गरजीं परिषदीय स्कूलों की रसोइया
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में परिषदीय स्कूलों की रसोइयों ने बीएसए कार्यालय के सामने मानदेय बढ़ाने और विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। रसोइयों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे...
प्रतापगढ़, संवाददाता। मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिलेभर के परिषदीय स्कूलों की रसोइया बीएसए कार्यालय पर गरजीं। रसोइयों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू करेंगी। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों का समूह बीएसए कार्यालय पहुंचने लगा था। करीब 11 बजे तक बीएस कार्यालय का समूचा परिसर रसोइयों से खचाखच भर गया था। रसोइया कल्याणकारी समिति के बैनरतले जुटीं रसोइया ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए मांगों से सम्बंधित ज्ञापन बीएसए कार्यालय में दिया। ज्ञापन में शासनादेश का हवाला देते हुए सिर्फ रिक्त पदों पर ही रसोइयों का चयन करने की मांग की गई है।
इसके अलावा मध्यान्ह भोजन योजना के उद्देश्य कर पूर्ति और शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी स्टॉफ और अधिकारियों की जवाबदेही स्पष्ट करने, परिषदीय स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का भोजन बनाने के लिए अलग से पारिश्रमिक निर्धारित करने, मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन मिट्टी के चूल्हे पर न कराकर सिलेंडर पर कराने और रसोइयों से मध्यान्ह भोजन योजना संचालन के सिवा अन्य नहीं कराने की मांग की गई है। प्रदर्शन में दयाशंकर यादव, शकुंतला मौर्या, संगीता शुक्ला, शोभा मिश्रा, शहनाज, शांति, सुशीला, संजू, गीता सिंह, आशा, सुनीता प्रजापति आदि शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।