Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDevotees Celebrate Sheetala Saptami with Ganga Dip and Worship in Manikpur

गंगा में डुबकी लगाकर महिलाओं ने किया मां का पूजन

Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में शीतला सप्तमी के पांच दिवसीय मेले के प्रमुख स्नान पर्व पर व्रती महिलाओं ने गंगा में डुबकी लगाई और मां का पूजन किया। श्रद्धालुओं ने मां ज्वालामुखी देवी मंदिर पर विधि विधान से पूजा की। मेले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 18 June 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
गंगा में डुबकी लगाकर महिलाओं ने किया मां का पूजन

मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शीतला सप्तमी के पांच दिवसीय मेले के प्रमुख स्नान पर्व पर व्रती महिलाओं ने गंगा में डुबकी लगाकर मां का पूजन किया। देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मां की पूजा की। मानिकपुर नगर पंचायत में शाहाबाद गंगा घाट से लेकर सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर तक चल रहे आषाढ़ शीतला सप्तमी के पांच दिवसीय मेले के प्रमुख स्नान पर्व पर बुधवार को व्रती महिलाओं की भीड़ रही। मंगलवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर पहुंचने लगी। बुधवार भोर से ही हर हर गंगे के जयकारे संग गंगा में डुबकी लगाकर गंगा मइया का पूजन अर्चन किया।

सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर पर पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ कतार लगाकर विधि विधान से मां की पूजा अर्चना किया। मेले में जनपद के अलावा अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कौशाम्बी, जौनपुर, प्रयागराज आदि जनपदों के श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर पर मेले की व्यवस्था के लिए सचिव डॉ. विजय यादव कमेटी के सदस्यों के साथ डटे रहे। पुलिस पीएसी के जवानो की टीम भी लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें