Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDevotees Celebrate Final Bath at Ashaad Sheetla Saptami Fair in Manikpur

गंगा मैया को राम राम, हम तो चले अपने धाम...

Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में आषाढ़ शीतला सप्तमी के मेले का अंतिम स्नान पर्व मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और मां ज्वालामुखी देवी का पूजन किया। समापन समारोह में मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 21 June 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
गंगा मैया को राम राम, हम तो चले अपने धाम...

मानिकपुर में चल रहे पांच दिवसीय आषाढ़ शीतला सप्तमी के मेले में अंतिम स्नान पर्व पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं में गंगा की धारा में डुबकी लगाई। मां का पूजन कर कहा गंगा मैया को राम राम हम तो चले अपने धाम। सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी का भी दर्शन पूजन कर घर परिवार के कुशलता की कामना करते हुए श्रद्धालु वापस घरों को लौटे। सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर पर ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार की शाम समापन समारोह आयोजित किया गया। मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ. विजय यादव, एसओ दीपनारायण और राजस्व कर्मियों ने मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर मां ज्वालादेवी का विधि विधान से पूजन कर मां के चरणों में आभार जताया।

मेले में लगे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर केशव देव मिश्र, जिला पंचायत सदस्य अनिल मौर्या, राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह, सतीश यादव, प्रेमनाथ दीक्षित, फूलचन्द यादव, प्रधान लालजी यादव, महेश यादव, तुलसीराम पटेल, जितेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें