Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police accounted for accused of raping an 8 year old girl arrested after an encounter

8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का पुलिस ने किया हिसाब, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

अबरार अहमद नाम का ये आरोपी टॉफी खिलाने का लालच देकर पड़ोस में रहने वाली 8 साल की बच्ची को अपने घर बुलाता था। उसके साथ छेड़खानी करता था। बीते 6 जून की देर शाम बच्ची के घर वालों की सूचना पर पुलिस आरोपी को पकड़कर मगहर चौकी ले गई। रात में अबरार चौकी से फरार हो गया था।

Ajay Singh संवाददाता, संतकबीरनगरSun, 22 June 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का पुलिस ने किया हिसाब, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

यूपी के संतकबीरनगर में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी का पुलिस ने हिसाब कर दिया है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अजगइबा घाट पर मुठभेड़ में पैर में पुलिस की गोली लगने से दुष्कर्म का आरोपी 25 हजार का इनामी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तमंचा, कारतूस बरामद किया है। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र की 8 वर्षीय बालिका को पड़ोस में रहने वाला अबरार अहमद टॉफी खिलाने की लालच देकर अपने घर बुलाता था और उसके साथ छेड़खानी करता था। बीते 6 जून की देर शाम बालिका के घर वालों की सूचना पर पुलिस आरोपी को पकड़कर मगहर चौकी ले गई। रात में अबरार चौकी से फरार हो गया था। 7 जून को बालिका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने चौकी पर तैनात एसआई को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने अबरार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें:UP Rain: यूपी में आज और कल होगी भारी बारिश, इन 15 शहरों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी

पुलिस को देख अबरार ने चला दी गोली

एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि शुक्रवार की रात तकरीबन एक बजे मुखबिर से सूचना के आधार पर कोतवाल पंकज कुमाार पांडेय, मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल, कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज ललितकांत यादव और गोला बाजार चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ गोरखपुर जनपद की सीमा पर स्थित अजगइबा घाट के पास अबरार अहमद को घेर लिया।

ये भी पढ़ें:जींस-टॉप में भीख मांग रही युवतियों को देख पुलिस भी रह गई दंग , 9 को पकड़ा

खुद को घिरा देखकर अबरार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मियों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। दाहिने पैर में घुटने के नीचे पुलिस की गोली लगने से अबरार घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा। उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने घायल दुष्कर्म के आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें