शारदा का बढ़ा जलस्तर, राजस्व टीमों ने बढ़ाई निगरानी
Pilibhit News - बनबसा बैराज से शारदा नदी में एक लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज पानी देर

पूरनपुर, संवाददाता। बनबसा बैराज से शारदा नदी में शनिवार को एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज किए जाने के बाद शारदा नदी उफना गई है। पानी ट्रांस शारदा क्षेत्र पहुंच गया है। ऐसे में कलीनगर व पूरनपुर तहसील प्रशासन ने राजस्व टीमों को निगरानी के लिए कह दिया है। जिले में शारदा का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने ग्रामीणों को भी सचेत किया है। शनिवार की शाम करीब चार बजे बनबसा बैराज से शारदा नदी में 1.15 लाखक्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था। यह पानी देर रात तक हजारा क्षेत्र शारदा नदी में पहुंच गया। जिससे शारदा उफना गई। नदी में जलस्तर बढ़ जाने के बाद प्रशासन ने नदी किनारे स्थित गांव के लोगों को सचेत रहने की बात कही है।
एसडीएम ने बताया की शारदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ चल रहा है। ऐसे में नदी किनारे स्थित गांव के लोगों को सचेत कर दिया गया है। सभी से ऊंचे स्थानों पर जाने की बात कही गई है। इसके अलावा बाढ़ चौकी पर तैनात राजस्व कर्मचारियों को भी क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।