भीगने के लिए यूपी के लोग हो जाएंगे तैयार, मानसून ने दी दस्तक, 31 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
यूपी के बारिश के पानी में भीगने को तैयार हो जाएं। मानसून ने सोनभद्र से यूपी में दस्तक दे दी है। साथ ही प्रदेश के पूर्व से लेकर मध्य तक कई जिलों में घने बादल छा गए हैं।

UP Rain Update: यूपी के बारिश के पानी में भीगने को तैयार हो जाएं। मानसून ने सोनभद्र से यूपी में दस्तक दे दी है। साथ ही प्रदेश के पूर्व से लेकर मध्य तक कई जिलों में घने बादल छा गए हैं। मौसम विभाग ने सोनभद्र, चंदौली, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, आगरा, मैनपुरी समेत 31 जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा लखनऊ कानपुर नगर, उन्नाव समेत 21 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार निचले क्षोभमंडल में पंजाब एमपी के उत्तरी हिस्सों से होते हुए दक्षिणी असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। साथ ही उत्तरी पूर्वी झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर ऊपरी क्षोभमंडल तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल हैं। वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में प्रवेश की सामान्य तिथि 18 जून को सोनभद्र से प्रवेश कर गया। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में बारिश का दायरा पूर्वी और मध्य यूपी से पश्चिम तक आगे बढ़ेगा। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन एवं वज्रपात के साथ वर्षा में व्यापक वृद्धि होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में।