उरई में युवक की मौत को हत्या बता परिजनों ने लगाया जाम
Orai News - माधोगढ़ में मंगलवार रात एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या मानते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी। युवक अपने मामा के पास रहकर...
माधोगढ़ (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के बंगरा में मंगलवार रात सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया और गुरुवार सुबह आक्रोशित लोगों ने शव को बंगरा रोड पर रख घटना को हत्या बताकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे को और पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कानपुर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसौल निवासी 19 वर्षीय अंकित के पिता पुत्तन व मां पुष्पा देवी की कई साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इस कारण वह बंगरा में अपने मामा राम अवतार के यहां रहता था। वह पास के ही पेट्रोल पंप पर काम करके अपनी जीविका चलाता था।
मंगलवार की रात को वह किसी काम से ग्राम कुठौंदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वो रास्ते में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। जिसे सीएचसी माधौगढ़ से मेडिकल कालेज भेजा गया था जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद चौकी प्रभारी निरीक्षक बंगरा सुरेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में मामला सड़क हादसे में हुई मौत का बताया गया था पर गुरुवार सुबह अंकित की मौत को परिजनों ने हत्या बताया और उसके शव को माधोगढ़ बंगरा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने तो उनकी सुनवाई की और न ही मुकदमा दर्ज किया। विरोध में उन्होंने माधौगढ़-बंगरा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सीओ रामसिंह और कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने और जाम हटा। सीओ के अनुसार प्राथमिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।