Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPreparation for Muharram Festival Inspected in Urai by Officials

मोहर्रम से पहले कर्बला का निरीक्षण

Orai News - उरई के डकोर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम की तैयारियों की निगरानी क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और कोतवाल शशिकांत चौहान ने की। उन्होंने जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया और विद्युत विभाग को तारों और खंभों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 27 June 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
मोहर्रम से पहले कर्बला का निरीक्षण

उरई। संवाददाता डकोर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने कोतवाल शशिकांत चौहान के साथ कर्बला और मुहर्रम जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदाबाद में क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और इंस्पेक्टर शशिकांत चौहान ने संयुक्त रूप से इमामचौक और इमामबाग सहित कर्बला स्थल का जायजा लिया गया। सीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस मार्ग में आने वाले बिजली के तार और खंभों को दुरुस्त किया जाए।कोतवाल शशिकांत चौहान ने लोगों से अपील की कि मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मोहर्रम में भाग लें।

इस दौरान तहसीलदार श्रेष्ठ कुमार मिश्रा, लेखपाल अभिषेक कुमार, हल्का प्रभारी विश्राम सिंह यादव, ताजियेदार मुस्तफा खान, अतीउज्जमा खान, एजाज खान, हाजी नियामत उल्ला, हाजी अहमद हुसैन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें