मोहर्रम पर नई परम्परा शुरू न करें : सीओ
Orai News - उरई में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सीओ अर्चना सिंह ने मुस्लिम समुदाय से नई परंपराएं शुरू न करने की अपील की। ताजियों के लिए निर्धारित मार्गों पर चलने और किसी भी प्रकार की...
उरई। संवाददाता मोहर्रम को लेकर डकोर थाना परिसर पर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर सीओ अर्चना सिंह ने मुस्लिमों से मोहर्रम पर नई परम्परा को शुरू न करने की अपील की। साथ ही तय रूट पर ही ताजियों का गश्त करने के निर्देश दिए और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। डकोर कोतवाली परिसर में हुई शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही सीओ अर्चना सिंह ने मुस्लिमों के नाम जारी संदेश में कहा कि इस्लाम में मोहर्रम का बड़ा महत्व है और यह एक धार्मिक परम्परा है।
इस्लाम में मोहर्रम महीने से ही नये साल का भी आगाज होता है। लेकिन वह इस बात का खास ख्याल रखे कि जिस तरह से पूर्व में परंपराएं होती चली आ रही है। उसी तरह से ही परम्पराओं को निभाया जाए किसी नई परम्परा को मोहर्रम में शामिल नहीं किया जाए। इसके अलावा यह रूट से ताजियों को निकला जाए, नए मार्गो का इस्तेमाल कतई नहीं होने दिया जाएगा। इससे कि किसी प्रकार का माहौल खराब न हो। वहीं न्यायक तहसीलदार विजय सिंह ने मोहर्रम पर विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखने की भी अपील की। कहा है कि हर मुमकिन कोशिश करें कि हमारे किसी काम से हमवतन भाइयों को तकलीफ न पहुंचे। वही डकोर थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने कहा है कि किसी भी तरह की मोहर्रम में आपत्तिजनक या माहौल खराब करने वाली फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करे। साथ ही चिन्हित जगहों पर ही अखाड़ा आदि खेला जाए। अखाड़े में उत्तेजक या भड़काऊ भाषाओं का प्रयोग कतई नहीं किया जाए। जिससे किसी अन्य धर्म के लोगो को तकलीफ हो। इस मौके पर एसआई विश्राम सिंह, एसआई राजेश कुमार, इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष अजीज खान, इस्लाम क्लब के अध्यक्ष ऐनुल आब्दीन, मुस्तफा खान, एजाज खान, अतीउज्जमा खान, हाजी अहमद हुसैन, हाजी नियामत उल्ला, मिस्टर शेख, इस्लाम मंसूरी, जावेद अख्तर, आजम शेख, आलमगीर, तारिक अली आदि मौजूद रहे। ड्रोन से होगी निगरानी उरई। मोहर्रम में ड्रोन और स्काई कैमरों से पूरे पर्व की वीडियो और फोटोग्राफी की जाएगी। अगर किसी प्रकार की आपत्तिजनक और माहौल खराब करने की स्थिति सामने आती है तो किसी अराजकतत्वों को बख्शा नहीं जायेगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मोहर्रम में नहीं बजेंगे ढोल उरई। डकोर कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी में सीओ अर्चना सिंह ने दोनों कमेटियों के अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए कि इस बार मोहर्रम पर किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो इसलिए दोनों कमेटी के अध्यक्ष ढोल नहीं बजाएंगे। इस पर दोनों कमेटी के सदर अजीज खान और ऐनुल आब्दीन ने सर्व सम्मति से निर्माण लिया कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा और मोहर्रम पर किसी प्रकार से ढोल, नगाड़ों आदि का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।