एसडीएम-सीओ की संयुक्त टीम ने अवैध बालू लदे पांच ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर किया सीज
Orai News - कालपी में एसडीएम सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और सरकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान बिना प्रपत्रों के 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया और सीज कर...

कालपी। संवाददाता एसडीएम सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस तथा शासकीय विभागों अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान बिना प्रपत्रों के अवैध बालू के ओवरलोड 5 ट्रकों को परिवहन करते हुए पकड़ कर सीज कर दिया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ,कालपी पुलिस, राजस्व कर्मियों ने संयुक्त टीम के साथ छापा मार अभियान शुरू किया। कालपी के यमुना नदी पुल के समीप अवैध खनन के परिवहन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे 5 ट्रको को परिवहन करते हुए पकड़ लिया।
संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन भरे सभी 5 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई।उपजिलाधिकारी को मुताबिक पकड़े गये सभी 5 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सीज कर गल्ला मंडी कालपी के परिसर में खड़ा करा दिया गया हैं। चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही अवैध खनन चालकों में हड़कम्प मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।