Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़one sided love youth slit throat of the girl student carried dead body on his shoulder and roamed on the road

एक तरफा प्यार में बौखलाए आशिक ने छात्रा का गला रेता, शव को कंधे पर लादकर सड़क पर घूमा

बलरामपुर में एकतरफा प्यार में बौखलाए युवक ने आठवीं छात्रा की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी। फिर शव को कंधे पर लादकर कर घर की ओर चल पड़ा। अन्य छात्रों ने युवक के कंधे पर शव देखकर शोर मचाया। जिस पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पड़कर उसकी जमकर धुनाई की।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 14 Dec 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on
एक तरफा प्यार में बौखलाए आशिक ने छात्रा का गला रेता, शव को कंधे पर लादकर सड़क पर घूमा

यूपी के बलरामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एकतरफा प्यार में बौखलाए युवक ने कक्षा आठ की छात्रा की धारदार औजार से गला रेत हत्या कर दी। फिर छात्रा के शव को कंधे पर लादकर कर घर की ओर चल पड़ा। अन्य छात्रों ने युवक के कंधे पर शव देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पड़कर उसकी जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना थाना देहात क्षेत्र के समदा गांव निकट ऐहलहवा मोड़ के पहले शनिवार सुबह आठ बजे हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये घटना समदा गांव के मजरे लोनियन पुरवा का है। रामदीन की 14 साल की बेटी मधू सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। वह घर से चलकर ऐहलहवा मोड़ तक साइकिल से आती थी। वहां से वह स्कूल बस में सवार हो जाती थी। गांव का ही 19 साल का युवक धर्मपाल चौहान उसे अक्सर परेशान करता था। शनिवार सुबह मधू साइकिल से ऐहलहवा मोड़ के लिए निकली थी। धर्मपाल ने उसे रास्ते में रोक लिया और मधू को घसीटता हुआ गन्ने के खेत में ले गया। उसने चाकू से गला रेत मधू की हत्या कर दी। मधू के सिर व दोनों हाथ की हथेली में गहरे जख्म मिले हैं। धर्मपाल शव को कंधे पर लादकर घर की ओर चल पड़ा।

ये भी पढ़ें:मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़कों से बात करते देख भड़के राहगीर,हिजाब उतरवाकर पीटा

अन्य छात्रों ने धर्मपाल के कंधे पर मधू का शव देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने धर्मपाल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि मधू के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर धर्मपाल चौहान के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें