शिक्षक कार्यशाला में विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने पर जोर
Muzaffar-nagar News - शिक्षक कार्यशाला में विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने पर जोर

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के सभागार में शिक्षक कार्यशाला हुई। शिक्षक राष्ट्र निर्माता विषय हुई कार्यशाला में शिक्षकों ने विचार व्यक्त कर समाज को सही दिशा दिखाने पर जोर दिया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. प्रेरणा मित्तल, मुख्यवक्ता स्वामी तेजस्वरानन्द, मनोविज्ञान प्रोफसर डा. ममता अग्रवाल, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर भुजेन्द्र कुमार, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. रणवीर कुमार, डा. राजीव कुमार, रजनीश कुमार, अनिल शास्त्री, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें 86 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अतिथियों एवं वक्ताओं के मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान डा. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि बच्चों को धर्म और जाति से अलग रखके एक अच्छा इंसान बनाने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए।
शिक्षक का योगदान समाज में न कभी कम हुआ है, न होगा। स्वामी तेजस्वरानन्द ने कहा कि समाज में तीन तरह शिक्षक होते है माता, पिता और गुरू। डा. ममता अग्रवाल ने कहा कि मनोविज्ञान स्वयं में एक दर्शनशास्त्र है, प्रसिद्ध अमेरिकी मनोवैज्ञानिक अब्राहम मास्लो के अनुसार मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास शारीरिक, सुरक्षा, भावात्मक, मानसिक और आत्मसिद्धि के आधार पर आधारित है। डा. रणवीर सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 से सरकार इस विषय पर काम कर रही है कि विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक के माध्यम से किसी भी विषय को पढाये ताकि बच्चा उस विषय को आत्मसात कर सके। हम आज के समय में विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम, पी0पी0टी0 और शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से श्रेष्ठतम पढा सकते है। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कहा कि एक शिक्षक की बाडी लेंगवेज, ड्रैस सेन्स, उत्साह और उसका ज्ञान एक शिक्षक को पूर्णता की ओर ले जाता है। एक शिक्षक को कक्षा में पढाने से पहले स्वयं भी स्वाध्याय करना चाहिए ताकि वह अपने विद्यार्थियों से तारतम्यता बनाये रखें। कार्यशाला में अनिल शास्त्री, कुलदीप सिवाच, संजय आहूजा, मौ. हासिम, चन्द्रपाल सिंह, काजल सिंह, अदिति दहिया ने भी अपने विचारों से शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।