15 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट में चयन
Muzaffar-nagar News - श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एसएलएमजी ब्रवेजेज और एमबीए के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। इसमें 17 ऑन-कैम्पस और 23 ऑफ-कैम्पस कंपनियों ने भाग लिया। छात्रों को कंपनी और नौकरी की...

श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एसएलएमजी ब्रवेजेज व एमबीए के छात्र-छात्राओं को कैम्पस प्लेसमैंट के लिए आमंत्रित किया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण में सभी अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट टीम के अधिकारियों द्वारा कम्पनी प्रोफाइल, जॉब प्रोफाइल, कार्यक्षेत्र तथा सैलरी आदि के विषय में जानकारी दी। इस दौरान अतुल कुमार ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को कोकाकोला कम्पनी की वैल्यूज़ व अडॉप्टेशन स्कीम के बारे में बताया। अंतिम चरण में प्लान्ट अधिकारियों ने आनलाइन साक्षात्कार लिया, जिसमें बीटेक व एमबीए के 15 छात्र-छात्राओं का अन्तिम रूप से चयन किया गया। उत्कृष्टता के आधार पर अन्तिम रूप से चयनित हुए छात्र-छात्राओं में बीटेक से अनिकेत भार्गव, मयंक धीमान, वीरसन आदि तथा एमबीए से सारा महक, अनुष्का आदि रहे।
इस अवसर पर निदेशक डा. एसएन चौहान ने बताया कि आन कैम्पस 17 तथा ऑफ कैम्पस 23 कम्पनियों ने छात्र-छात्राओं का वृहद स्तर पर चयन किया। संस्था के चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉर्डिनेटर प्रो. आशीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।