Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother in law ran away with lover taking jewellery of four daughters in law

30 साल के प्रेमी संग फरार हुई सास, जाते-जाते चार बहुओं के गहने भी समेटकर ले गई

ललितपुर जिले जहां चार शादीशुदा बेटों की मां अपने 30 साल के युवक के प्यार में पड़कर फरार हो गई। यहां तक घर छोड़ने से पहले महिला ने बहुओं की जेवर भी अपने साथ ले गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 1 June 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
30 साल के प्रेमी संग फरार हुई सास, जाते-जाते चार बहुओं के गहने भी समेटकर ले गई

यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चार शादीशुदा बेटों की मां अपने 30 साल के युवक के प्यार में पड़ कर फरार हो गई। यहां तक घर छोड़ने से पहले महिला ने बहुओं की जेवर भी अपने साथ ले गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला जखौरा थाना क्षेत्र का है। एक गांव के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी का 30 साल के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। करीब 20 दिन पहले वह प्रेमी संग फरार हो गई। आरोप है कि महिला ने बहुओं के कीमती जेवर भी चुराकर अपने साथ ले गई। इसे लेकर पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद वह सीएम योगी को पत्र लिखकर दर्द बयां किया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर उनसे भी न्याय की गुहार लगाई है।

उधर, इस मामले के लेकर प्रेमी की बीवी का कहना है कि पति के कारण पूरा परिवार उजड़ गया है। उसके कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। महिला ने भी पुलिस से मांग की है कि पति को ढूंढा जाए। वहीं, ये मामला ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह महिला और उसके प्रेमी को ढूंढने में जुटी है। फिलहाल दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें:युवक को घोंपा चाकू, प्राइवेट पार्ट पर भी हमला, मर्डर मिस्ट्री में उलझी पुलिस
ये भी पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती में चयनित युवती ने फांसी लगाकर दी जान, 17 जून से थी ट्रेनिंग

बुलंदशहर में पत्नी को प्रेमी संग आशीर्वाद देकर भेजा

उधर, बुलंदशहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया बाद में उसे पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी संग भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि अहमदगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम फतेहगढ़ राजू नामक व्यक्ति का विवाह कस्बा अहमदगढ़ निवासी अंजलि के साथ पांच वर्ष पूर्व संपन्न हुआ था। उसके तीन पुत्रियां भी है।

राजू की पत्नी अंजलि का प्रेम संबंध पड़ोस में रहने वाले निशांत उर्फ गोलू नामक युवक के साथ पिछले चार वर्षों से चल रहा था। 28 मई को राजू ने अंजलि को गोलू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया था। राजू दोनों को सीधे अहमदगढ़ थाने लेकर पहुंचा जहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की सहमति थाने में दे दी और पत्नी और प्रेमी के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें