आवारा कुत्ते के हमले में दो महिलाएं घायल
Moradabad News - सोमवार को अगवानपुर में एक आवारा कुत्ते ने दो महिलाओं पर हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गईं। एक महिला अपने घर में सो रही थी जब कुत्ता अंदर घुस आया और उसे काट लिया। कुत्ते की चीख सुनकर लोग दौड़े, लेकिन...

सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के कस्बा अगवानपुर में सोमवार को आवारा कुत्ते के हमले में दो महिलाएं घायल हो गई।परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अगवानपुर के मोहल्ला कलालपुरी नई बस्ती निवासी गुलिस्ता अपने मकान में सो रहीं थी।इस दौरान सुबह के करीब 7 बजे उनका बड़ा बेटा नवाजिश उठा और गेट खोलकर बाहर खेलने चला गया।गेट खुला देखकर एक आवारा कुत्ता घर में घुस गया और आंगन में बेभरम सो रहीं महिला का हाथ मुंह में भर लिया।महिला हड़बड़ाकर उठी।महिला ने कुत्ते को डांटकर भगाने का प्रयास किया तो कुत्ते ने फिर से हमला कर दिया।इससे महिला बुरी तरफ लहूलुहान हो गई।महिला
के शोर मचाने पर बाहर खड़े लोग दौड़े तब कुत्ता डांटने से भाग गया।इसने बाद उसी कुत्ते ने मोहल्ले की महिला शन्नो पर हमला कर दिया।कुत्ते के हमले महिला घायल हो गई।कुत्ते के हमले से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।लोगों ने अपने बच्चों को कुछ समय के लिए बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी।इसके बाद दोनों घायलों को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।डॉक्टर ने दोनों महिलाओं को भर्ती करके उनका इलाज शुरू किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।