बिलारी में एसडीएम ने गोशाला की परखी व्यवस्थाएं
Moradabad News - एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बिलारी क्षेत्र के गांवों में भीषण बरसात के दौरान गोशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की जाँच की और बारिश से बचाव के निर्देश दिए। पशु...

भीषण बरसात को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बिलारी क्षेत्र के अनेको गांव में घूम कर गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला में गोवंशीय पशुओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं को परखा गया, वहीं आवश्यक साफ - सफाई और बारिश से बचाव के निर्देश भी दिए गए। एसडीएम विनय कुमार सिंह सोमवार को बिलारी के गांव हाजीपुर, फतेहपुर नत्था, मल्लीपुर महमूद नगला में पहुंचकर गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस बीच हरे चारे, सूखे चारे, समुचित सफाई के अलावा बारिश से बचाव के निर्देश दिए, कहा कि कोई भी गोवंश पशु बारिश में भींगने नहीं पाए। पशु चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर गोशाला में पहुंचकर पशुओं का नियमित चेकअप आदि करते रहे और आवश्यक दवाई भी उपलब्ध कराए।
इसके साथ ही बारिश से बचने के खासे इंतजाम करने के भी निर्देश केयर टेकरों को दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।