Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInnovative Teaching Workshop in Muradabad Honors Educators

अभिनव प्रयोग करके शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापकों को किया सम्मानित

Moradabad News - मुरादाबाद रोड पर एक बैंकट हॉल में शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें अभिनव प्रयोग करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने शिक्षकों को डिजिटल साधनों के उपयोग की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 30 June 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
अभिनव प्रयोग करके शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापकों को किया सम्मानित

नगर के मुरादाबाद रोड स्थित एक बैंकट हॉल में शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादात में शिक्षकों ने भाग लिया। इस बीच अभिनव प्रयोग करके शिक्षण कार्य करने वाले और बेहतर प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी अध्यापकों को बधाइयां दी। सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में नवीन शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग करके शिक्षण में नवाचार के तहत नई शिक्षा पद्धति 2020 के प्रावधानों को पूर्ण करने के लिए जरूरी बताया। इस बीच शिक्षकों को शिक्षक एप डिजिटल साधनों का प्रयोग करने को जरूरी बताते हुए कहा कि डिजिटल साधनों का प्रयोग कक्षा शिक्षण में जरूरी है।

कार्यशाला में शिक्षा में नवाचार को लेकर बताया कि शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को सीखने की स्थितियों का आकलन कर पठन-पाठन में शिक्षण सहायक सामग्री को शामिल किया जाए। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिताएं भी कराई जाए। कहा कि गणित भाषा आदि में जनपद की स्थिति अन्य क्षेत्रों से बेहतर रही है। जिसका श्रेय शिक्षकों को जाता है। विज्ञान, गणित, किट लाइब्रेरी की पुस्तक आदि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें बताया कि उनके प्रयोग से हम बच्चों में शिक्षा का बेहतर विकास दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान अनेकों शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला में मंडलीय शिक्षा निदेशक बुद्ध प्रिय सिंह, बीएसए विमलेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम, न्याय पंचायत प्रभारी फरहत अली, शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष रोहित मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और शिक्षण के टिप्स भी दिए, अभिनव प्रयोग करने वाले शिक्षकों में दीपाली गुप्ता, मोहर सिंह, पारुल वाजपेई, शाहीन, अर्चना रानी, विन्रम कौशिक, खदीजा बेगम, रविंद्र शर्मा, दिनेश कुमार, भानु प्रताप सिंह, मणि गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें