Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNew Controller Appointed at CCSU Amid Confusion Over Ashwini Kumar s Health

...सीसीएसयू में अब दो परीक्षा नियंत्रक ?

Meerut News - -शासन ने सहारनपुर के रजिस्ट्रार को सीसीएसयू में परीक्षा नियंत्रक बनाया -सीसीएसयू ने एक दिन

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 12 June 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
...सीसीएसयू में अब दो परीक्षा नियंत्रक ?

मेरठ। प्रमुख संवाददाता लंबे समय से छुट्टी पर रहे परीक्षा नियंत्रक डॉ.अश्विनी कुमार के बुधवार को सीसीएसयू में कार्यभार ग्रहण करने के ठीक एक दिन बाद गुरुवार शाम को शासन ने नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी। सहारनपुर विवि के रजिस्ट्रार वीरेंद्र कुमार मौर्य को सीसीएसयू में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। शासन ने तत्काल प्रभाव से मौर्य को पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। वे शुक्रवार को विवि में परीक्षा नियंत्रक ज्वाइन कर सकते हैं। अश्विनी शर्मा के लिए कोई आदेश देर रात तक जारी नहीं हुए थे। इस स्थिति में विवि में दो परीक्षा नियंत्रक हो गए हैं।

शासन ने अश्विनी कुमार की अस्वस्थता का हवाला देकर वीरेंद्र कुमार मौर्य को सीसीएसयू में परीक्षा नियंत्रक बनाया है। हालांकि विवि ने बुधवार को अश्विनी कुमार के फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें बतौर परीक्षा नियंत्रक कार्यभार सौंप दिया। गुरुवार को उन्होंने परीक्षा नियंत्रक पद पर काम किया। देर रात तक विवि में अश्विनी कुमार की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं चलती रहीं। जानकारों के अनुसार शासन ने अस्वथ्य होने का हवाला दिया है जबकि वे कैंपस में ज्वाइन कर चुके हैं। यदि वे स्वस्थ हैं और काम कर रहे हैं तो उनके ट्रांसफर का भी आदेश आना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें