माहिर हत्याकांड : रंजिश और लेनदेन के विवाद में हत्या की आशंका, तीन टीमें लगाईं
Meerut News - मेरठ के मुंडाली में जसौरा गांव के मेडिकल स्टोर संचालक माहिर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं। हत्या के कारणों में रंजिश, लेनदेन का विवाद और अवैध संबंध शामिल हैं। माहिर की मौत के बाद...

मेरठ/मुंडाली। मुंडाली के जसौरा गांव में मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या में पुलिस की तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है। रंजिश, लेनदेन के विवाद और अवैध संबंधों की लाइन पर काम किया जा रहा है। मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जा रही हैं। एक टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। मुंडाली के जसौरा गांव निवासी माहिर पुत्र तहसीन गांव में मेडिकल स्टोर चलाते थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे स्टोर बंद कर माहिर अपनी बाइक से घर जा रहे थे।
रास्ते में कुछ हमलावरों ने माहिर को घेरकर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके चेहरे पर गोली मार दी, मौके पर ही माहिर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा और सीओ किठौर मौके पर पहुंच गए। दोनों ने आसपास के लोगों से बातचीत की। परिजनों से जानकारी जुटाई और बयान दर्ज किए। माहिर का रूटीन पता किया और मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की। खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया है। एक टीम को सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिर तंत्र के लिए एक्टिव किया है। दूसरी टीम सर्विलांस और मोबाइल सीडीआर पर काम कर रही है। तीसरी टीम परिजनों से पूछताछ के अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस दौरान रंजिश, लेनदेन के विवाद, अवैध संबंध और हाल फिलहाल में हुए झगड़े को लेकर जांच की जा रही है। गमगीन माहौल में शव सुपुर्द ए खाक माहिर की मौत के बाद शनिवार सुबह से घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पिता तहसीन के दिल का दर्द आंसू बनकर आंखों से बाहर आ रहा था। माहिर के तीन बड़े भाई भूरे, रिजवान, सलीम और एक छोटा भाई साकिब हैं। पत्नी महविश भी पति की हत्या के बाद बदहवास हो गई। छह माह और डेढ़ साल की बेटियों को सीने से लगाकर महविश रोती रही। पोस्टमार्टम के बाद शाम चार बजे शव गांव लाया गया, जिसके बाद सुपुर्द ए खाक किया गया। हत्या के संबंध में माहिर के बड़े भाई सलीम की ओर से तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहना इनका--------- माहिर हत्याकांड में खुलासे के लिए कुछ टीमों को लगाया है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। कॉल डिटेल और बाकी माध्यम से सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा। - डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।