Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsJayant Chaudhary Consoles RLD District President Matloob Gaud s Family in Meerut

किठौर पहुंचे जयंत, जिलाध्यक्ष के परिवार को दी सांत्वना

Meerut News - मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किठौर में पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ के परिवार को सांत्वना दी। मतलूब के दो भाइयों का हाल ही में निधन हो गया था। चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 23 June 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
किठौर पहुंचे जयंत, जिलाध्यक्ष के परिवार को दी सांत्वना

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने किठौर पहुंचकर पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ के परिवार को सांत्वना दी। कुछ दिन पहले मतलूब गौड़ के दो भाइयों का अलग-अलग तिथियों में निधन हो गया था। जयंत चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और दुख की घड़ी में पूरे रालोद परिवार को उनके साथ खड़े होने की बात कही। संक्षिप्त संबोधन में कहा कि रालोद पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के उसूलों पर चलती है। सामाजिक ताना-बाना किसी भी तरह से टूटने नहीं दिया जाएगा और सर्व समाज का पार्टी में सम्मान होगा।

जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, सुनील रोहटा, संगीता दोहरे, आतिर रिजवी, प्रतीक जैन, अक्षय अतलपुर, आशीष पिंटू, साजिद अली एडवोकेट, जावेद प्रधान, लाला प्रधान, शकील प्रधान, ताहिर शब्बीर सभासद, फैसल चौधरी सभासद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें