मेरठ : वन महोत्सव की हुई शुरुआत, जागरुकता रैली निकाली
Meerut News - मेरठ में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को की गई। डीएम डॉ. वीके सिंह ने पौधा रोपण किया और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में वन संरक्षक, डीएफओ, सीएमओ और कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 1 July 2025 11:03 AM
मेरठ। वन विभाग की ओर से मंगलवार से वन महोत्सव की शुरुआत हो गई। डीएम डॉ. वीके सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में पौधा रोपा और कमिश्नरी चौराहे से वन विभाग की ओर से आयोजित जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वन संरक्षक आदर्श कुमार, डीएफओ वंदना, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एसडीओ वन अंशु चावला मुख्य रूप से मौजूद रहीं। रैली में शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्रों और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।